Best Computer Courses After 10th In 2023 – 10वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छा है?

अगर आपने 10वीं की कक्षा पास कर ली है और आप अपने मनचाहे एक विषय को लेकर किसी क्षेत्र (Field) में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस तकनीकी दुनिया में इंटरनेट काफी आगे बढ़ चुकी है जहां हर एक कार्य इंटरनेट के द्वारा ही किया जाता है और अगर ऐसे में आपको एक बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान न हो तो आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं |

आज मैं आपको इस आर्टिकल में यह बताऊंगा की 10वीं के बाद कौन – कौन से बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं और इससे आप अपने लिए एक बढियां Career पा सकते हैं इसमें आपको कंप्यूटर सिखने के लिए Step by Step बताया जायेगा की आप कहां से यह कोर्स सिख सकते हैं, इससे सिखने से आपको क्या लाभ होंगे और इसमें क्या Scope है यह पूरी जानकारियां आपको दी जाएंगी ताकि आपको एक कंप्यूटर कोर्स करने के लिए शुरू कैसे करना है इसके लिए आपको पूरी तरह से मदद मिल सके |

इसके अलावा एक कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए दो बातों का ध्यान अवश्य रखें:-

  1. किसी भी चीज को सिखने की चाहत होना और आगे कुछ करने का जज्बा होना चाहिए |
  2. कंप्यूटर कोर्स सिखने के लिए करें न की केवल Certificate पाने के लिए क्योंकि आज के इस समय में Skills होना ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तभी आप आगे कुछ कर पाएंगे |

Note – इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं यह बताना चाहता हूँ की आप अगर Complete कंप्यूटर कोर्स सीखेंगे तो लगभग 30,000₹ से भी ज्यादा लगेगी किन्तु मैं आपको यह सारी जानकारियां Pendrive के द्वारा बताऊंगा जिसकी कीमत मात्र 9,999₹ है | इसके अलावा अभी इसमें Offer चल रहा है तो आप इस दिए गए Coupon Code का इस्तेमाल करके 75% तक का Discount पा सकते हैं अतः आप इस Pendrive को ऑनलाइन Purchase कर सकते हैं जो आपके घरों तक Courior के माध्यम से पहुंचाई जाएगी जिसे आप आसानी से अपने लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में कभी भी और जितनी चाहें उतने समय तक देख सकते हैं वो भी बिना इंटरनेट के |

1. DCA (Diploma in Computer Application)

DCA एक कंप्यूटर का बेसिक कोर्स है जिसे आप 10वीं के बाद सीख सकते हैं इसका पूरा नाम Diploma In Computer Application है इसके अंतर्गत आप बहुत सारी बेसिक चीजें सीख सकते हैं इस कोर्स में आपको सबसे पहले सिखाई जाएगी Fundamental Of Computer यानी की कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान उसके बाद Operating System, Ms Office, Ms Word, Excel, Power Point Presentation, C++ और C Programming इत्यादि सीख सकते हैं |

इसके अलावा यहां पर आपको इंटरनेट की पूरी जानकारी दी जाएगी की ईमेल कैसे भेजते हैं कैसे Attachment करते हैं ईमेल के साथ में, Cloud Computing क्या होती है किस तरह से वहां काम किया जा सकता है यह सारी चीजें आपको DCA में सिखाई जाएगी |

इसके साथ में आपको Tally ERP 9 की भी ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे आप Accounting का काम कर सकते हैं फिर आपको E-Business, Heking, Software Engineering और Internet Security ये सब चीजों की भी जानकारियां दी जाएगी |

यह सब DCA का एक कम्पलीट पैकेज है जिसमें आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त हो जायेगा अब हम बात करते हैं कि इस कोर्स को करने में कितना खर्च आएगा, कितना समय लगेगा और इस कोर्स को करने के पश्चात आप किस क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं |

  • समय – इस कोर्स को करने में आपको 6 से 12 महीने का समय लगेगा |
  • कहां से सीख सकते हैं – DCA कोर्स को आप अपने Local Institute या ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते हैं |
  • इस कोर्स की कीमत – इस कोर्स को सीखने में आपको लगभग ₹5,000 से ₹20,000 तक लगेंगे |
  • जॉब – इस कंप्यूटर कोर्स को करने के पश्चात आप Computer Operator, Data Entry Operator (बेसिक लेवल में ) का काम कर सकते हैं इसके अलावा आप C++ और C Programming को और अच्छे से सीखते हैं तो आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी बन सकते हैं |

2. Data Entry

Data Entry का कोर्स आप 10वीं कक्षा के बाद आसानी से कर सकते हैं यह एक एडवांस लेवल का कोर्स है जिसे सीखने के बाद आप बड़ी – बड़ी कंपनियों में जॉब पा सकते हैं DCA कोर्स में Ms Office, Ms Word और Excel की बेसिक जानकारी सीख लेने के बाद आप Data Entry कोर्स में इन सभी को एडवांस लेवल में सीख सकते हैं |

इस कोर्स को करने के पश्चात आपकी टाइपिंग स्पीड की क्षमता अधिक हो जाएगी, आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं एवं डाटा को मैनेज करना और एक साथ बहुत सारी डाटा को मिनटों में मैनेज करना आ जायेगा | तो आइए अब यह समझते हैं कि इस कोर्स को करने में कितना समय लगेगा, कितना खर्च आएगा और किस क्षेत्र में आप जॉब कर सकते हैं |

  • समय – इस कोर्स को करने में लगभग 3 – 12 महीने का समय लगेगा |
  • कहां से सीख सकते हैं – Data Entry कोर्स आप अपने Local Institute या ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते हैं |
  • इस कोर्स की कीमत – इस कोर्स को सीखने में आपको लगभग ₹5,000 तक लगेंगे |
  • जॉब – डाटा एंट्री सीखने के पश्चात आप विभिन्न प्रकार की जॉब पा सकते हैं और इसे आप ऑनलाइन घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं जैसे – बड़ी – बड़ी कंपनियां डाटा एंट्री के लिए Hire करती हैं जिसमें आपको उस कंपनी के डाटा को मैनेज करना होता है इसके अलावा ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जो ट्रांसक्रिप्शन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को Hire करती हैं जो आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं तो इस प्रकार की जॉब आप ले सकते हैं डाटा एंट्री में |

3. Video Editing

10वीं कक्षा पास करने के पश्चात आप वीडियो एडिटिंग करना भी सीख सकते हैं वीडियो एडिटिंग सीखने के पश्चात् आप आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं और इस क्षेत्र में बहुत ही बड़े – बड़े स्कोप हैं अगर आप एक वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो आपको पहले बेसिक सीखना पड़ेगा तभी आप एक बड़े वीडियो एडिटर बन सकते हैं |

इसके अलावा वीडियो एडिटिंग की मांग आज के समय में बहुत ही ज्यादा है उदाहरण के लिए YouTube एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां हजारों – करोड़ों Creators वीडियो एडिटिंग करते हैं एवं करवाते भी हैं और जितने भी Ads, Movie, Song Editing यह सब वीडियो एडिटिंग के अंतर्गत ही आता है |

वीडियो एडिटिंग को एडवांस लेवल में सीख सकते हैं किंतु दसवीं के बाद एक बेसिक वीडियो एडिटिंग सीख कर भी इस क्षेत्र में काम कर सकते हैं और आप खुद के लिए भी वीडियो एडिट कर सकते हैं अगर आप भविष्य में अपना कोई यूट्यूब चैनल ओपन करते हैं तो वहां पर आपको वीडियो एडिटिंग करने में कोई समस्या नहीं होगी |

  • समय – एक बेसिक वीडियो एडिटिंग सीखने में लगभग 3 महीने का समय लगता है |
  • कहां से सीख सकते हैं –
    • 1. आप यह वीडियो एडिटिंग हमारे अभिमन्यु भारद्वाज सर जिनके यूट्यूब पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिन्होंने हजारों वीडियो को एडिट किया है और हजारों बच्चों को वीडियो एडिटिंग सिखाई भी है तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप एक पेनड्राइव के द्वारा कोर्सेज को सीख सकते हैं तो आप इस पेनड्राइव से बिना इंटरनेट के वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते हैं |
    • 2. इसके अलावा इस कोर्स को आप ऑनलाइन के माध्यम से भी सीख सकते हैं जैसे Filmora और Premium Pro इत्यादि |

4. Web Designing

वेब डिजाइनिंग आज के क्षेत्र में बहुत ही बड़ा स्कोप है इस इंटरनेट एवं तकनीक की दुनिया में बहुत सारे Business ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है तो वेबसाइट बनाने की मांग बहुत ही ज्यादा है इसमें आप बेसिक से एडवांस लेवल तक वेबसाइट को डिजाइन करना सीख सकते हैं और एक नॉर्मल Business वेबसाइट एवं बड़े – बड़े E – Commerce वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं |

आप दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात एक बेसिक वेब डिजाइनिंग सीख कर आसानी से एक साधारण बिजनेस वेबसाइट बना सकते हैं एवं इस क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं आज के समय में कक्षा 6 से ही कोडिंग सिखाया जाता है एवं एक बेसिक वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए आपको HTML, CSS, Javascript, WordPress ये सारी चीजें सीखनी होंगी |

वेब डिजाइनिंग सीखने का कोई सीमित समय नहीं है आप इसे जितना सीखेंगे एवं Practice करेंगे आप इस क्षेत्र में उतने ही बड़े स्तर तक जा सकते हैं और बहुत ही बड़े – बड़े वेबसाइट Build कर सकते हैं और इसमें आप बहुत बड़ा Career भी बना सकते हैं |

  • समय – एक बेसिक वेब डिजाइनिंग सीखने में लगभग 3 महीने से 1 साल का समय लगता है |
  • कहां से सीख सकते हैं – वेब डिजाइनिंग को आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों के माध्यम से सीख सकते हैं किंतु अगर आप इसे ऑफलाइन सीखना चाहते हैं तो एक अच्छे Institute से ही सीखना ज्यादा बेहतर होगा |

5. Photoshop

Photoshop एक एडवांस लेवल का कोर्स है जिसे सीखने के पश्चात आप बहुत बड़े क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं Diploma In Computer Application (DCA) कोर्स में आपको फोटोशॉप के बारे में बेसिक जानकारियां प्राप्त होंगी फोटोशॉप के बारे में आप एक Complete कोर्स करना सीख सकते हैं |

इसमें आपको पासपोर्ट साइज के फोटो बनाना, हाई क्वालिटी का इमेज डेवलप करना, लोगो (LOGO) बनाना किसी कंपनी का, वेबसाइट में डिजाइनिंग करना, बैकग्राउंड रिमूव करना, पोस्टर बनाना और भी ऐसे और भी बहुत सारी चीजें हैं जो फोटो शॉप में सिखाई जाती है |

इन सभी चीजों को सीखने के बाद आप बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब ले सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया में भी कार्य कर सकते हैं और ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो फोटोशॉप के लिए Hire भी करती हैं कोई लोगो (LOGO) बनाने के लिए या फिर Ads के लिए पोस्टर बनाना इत्यादि इस कोर्स को आप दसवीं कक्षा के पश्चात आसानी से कर सकते हैं और इसमें एक बेहतर करियर बना सकते हैं |

  • समय – इस कोर्स को करने के लिए लगभग 3 महीने से 1 साल का समय लगता है |
  • कहां से सीख सकते हैं – इस कोर्स को आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों के माध्यम से सीख सकते हैं किंतु ऑफलाइन सीखने के लिए आपको किसी बड़े इंस्टिट्यूट में ही सीखना होगा जिससे आप एक बेहतर Photo shopper बन सकते हैं और ऑनलाइन में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां फोटोशॉप सिखाई जाती है |

6. Tally Prime

अगर आपको Accounting में Interest है तो आप Tally का कोर्स 10वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं और अगर आप Tally का कोर्स बहुत अच्छे से एवं Interest के साथ सीखते हैं तो आप बहुत सारी कंपनियों में Accounting का जॉब आसानी से कर सकते हैं India में Tally का बहुत बड़ा Demand है भले ही बहुत सारी Accounting Software आ चुकी हों आज भी Tally Accounting के लिए बहुत जरूरी है |

इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने एवं GST और TDS गणना के बारे में सीखने को मिलेगा अतः आप Tally कोर्स में एडवांस कोर्स कर सकते हैं जैसे Tally ERP जिसे सीखने के पश्चात आप एक Chartered Accountants बन सकते हैं |

  • समय – इस कोर्स को सीखने में लगभग 1 से 3 महीने का समय लगता है और अगर आप एडवांस लेवल का सीखना चाहते हैं तो 6 महीने से 1 साल तक का समय लगता है |
  • कहां से सीख सकते हैं – इस कोर्स को आप अपने लोकल इंस्टिट्यूट में सीख सकते हैं इसके अलावा आप हमारे अभिमन्यु भारद्वाज सर ने इसके ऊपर एक वीडियो बनाया है जिसे आप YouTube पर आसानी से सीख सकते हैं घर बैठे |

FAQs On Computer Course

Ans – कंप्यूटर फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स, वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट, एकाउंटिंग, C++, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, परियोजना प्रबंधन, प्रबंधन सूचना प्रणाली इत्यादि |

Ans – IT का पूरा नाम Information Technology होता है आप 10वीं कक्षा के पश्चात् Information Technology Diploma कोर्स में कंप्यूटर और सुचना प्रौद्योगिकी से जुड़े विषय सीखने के पश्चात् आप आसानी से IT ज्वाइन कर सकते हैं |

Ans – बेसिक इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) Skills के क्षेत्र में सबसे आम कंप्यूटर कोर्स को कवर किया जाता है जिसमें अधिकांश या निम्न सभी शामिल हैं जैसे :- कंप्यूटर के कॉन्सेप्ट को समझना, कंप्यूटर फाइलों का प्रबंधन करना, डेटाबेस का उपयोग करना, जानकारी ढूँढना, संचार करना, डाटा तैयार करना इत्यादि ये सब एक बेसिक IT Skills हैं कंप्यूटर के क्षेत्र में |

Leave a Comment

सहायता के लिए संपर्क करें

ऑफलाइन कोर्स के फायदे -

  • कंंप्‍यूटर स्‍मार्ट फोन एवं एड्राइड टीवी पर देखने की सुविधा 
  • आसानी से समझने वाले सरल हिंदी भाषा में पावरफुल लेसन
  • कोर्स देखने के लिये इंटरनेट की कोई आवश्‍यकता नहींं
  • 32 जीबी पेनड्राइव 
  • डाटा खर्च होने की कोई टेंशन नहींं 
  • कितनी बार भी विडीयो देखें 
  • प्‍लग एण्‍ड प्‍ले की सुविधा
  • 1800+ कीबोर्ड शॉर्टकट्स पीडीएफ 

पेन ड्राइव कोर्स के लिये डेस्कटॉप/लैपटॉप की तकनीकी आवश्यकताएँ

  • PC Skill Play App विंडोज के लिये
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : विंडोज़ 10
  • प्रोसेसर : इंटेल ड्युयल कोर या इससे अधिक क्षमता का।
  • रैम (RAM) : 2GB या अधिक।

पेन ड्राइव कोर्स के लिये मोबाइल / स्‍मार्ट टीवी की तकनीकी आवश्यकताएँ

  • PC Skill Play App मोबाइल और स्‍मार्ट टीवी के लिये प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड करें 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) : एंड्राइड 6 (Marshmallow) या अधिक
  • इंटरनल मैमोरी : 8 जीबी या अधिक 
  • रैम (RAM) : 1 GB या अधिक।

ध्‍यान रखने योग्‍य बातें -

  • पेनड्राइव कोर्स की वैलेडिटी आपको लाइफटाइम के लिये दी जा रही है 
  • अगर आप पेनड्राइव को फॉर्मेट कर देते हैं तो आप कोर्स को नहीं देख पाएंगे और अगर आपको फिर से कोर्स देखने की आवश्‍यकता होती है तो आपको नयी पेनड्राइव Purchase करनी होगी |
  • इस पेनड्राइव की डुप्‍लीकेट कॉपी नहीं बनाई जा सकती है ऐसा करने की कोशिश न करें अन्‍यथा यह काम करना बंद कर सकती है
  • यह पेनड्राइव PC, MOBILE, ANDROID TV, TAB, में उपयोग की जा सकती हैं
  • किसी भी प्रकार की मदद या सहायता के लिए आप हमारे हेल्‍पलाइन नंबर +91 7217294034 पर कॉल कर सकते हैं कॉल करने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का हैं |
  • जो शॉर्टकट मग/माउस पैड दिया जा रहा है वो गिफ्ट के रूप में निशुल्‍क दिया जा रहा है उसकी कोई वारंटी नहीं है 
  • जो पेनड्राइव कोर्स आपने आर्डर किया है वही कोर्स आपको पेनड्राइव में भेजा गया है इसलिये पेनड्राइव कोर्स का किसी भी प्रकार का रिर्टन स्‍वीकार नहीं होगा, अगर आपको कोई दूसरा कोर्स भेजा जाता है जो आपने आर्डर नहीं किया है उस स्थिति में आप रिर्टन के लिये हेल्‍पलाइन नंबर +91-7217294034 पर कॉल कर सकते हैं
  • यदि किसी भी स्थिति में पेनड्राइव खराब हो जाती है या टूट जाती है तो उस स्थिति में आप Replacement Fees देकर दूसरी पेन ड्राइव मंगा सकते हैं | Replacement Fees में लाइसेंस फीस और शिपिंग फीस शामिल होगी जिसकी जानकारी आप हमारे हेल्‍पलाइन नंबर +91-7217294034 पर कॉल करके प्राप्‍त कर सकते हैं
  • यदि आपके कंप्‍यूटर में वायरस हो जाने की स्थिति में आपकी पेनड्राइव करप्‍ट हो जाती है तो उस स्थिति में आपको Replacement Fees देकर दूसरी पेनड्राइव मगांनी होगी 

पूरे भारत में फ्री होम डिलवरी की जायेगी

  • आपके पास Pendrive  एडमिशन लेने के साथ ही आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दी जाएंगी।
  • इस कोर्स से संबंधित सभी PDF पेन ड्राइव के साथ भेजी जाएंगी। जिसमें पीसी स्किल मैगजीन और 1800+ PDF शार्टकट कीज शामिल होंगी
  • जैसे ही आप एडमिशन लेंगे, उसके 5 दिनों के भीतर आपका पैकेट स्पीड पोस्ट या कूरियर सर्विस से भेज दिया जाएगा जिसमें Pandrive होगा। डिस्पैच किये जाने के 7-10 दिनों में आपके पास यह पैकेट पहुँच जाएगा।